https://www.purvanchalrajya.com/

खेतों के पास तेंदुआ दिखने से किसानों में दहशत


पूर्वांचल राज्य  समाचार,महराजगंज

 पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र व ब्यूरो चीफ महराजगंज(अपराध) अनिल जायसवाल

नौतनवा। जनपद महराजगंज के नौतनवा क्षेत्र के जंगल के किनारे बसे गांव रामनगर के पोखरहवा टोले पर किसान को घायल करने के बाद तेंदुआ जंगल में नहीं जा रहा है। दूसरे दिन भी मंगलवार सुबह तेंदुआ फिर जंगल के किनारे खेतों के पास दिखा, जिससे किसानों में दहशत है। लोग खेतों के तरफ नहीं जा रहे हैं।विदित रहे कि रामनगर गांव के पोखरहवा टोले पर सोमवार को सुबह 7 बजे खेत की सिंचाई कर रहे किसान वीरेंद्र पासवान पर हमला कर घायल कर दिया था। उनका इलाज गोरखपुर मेडिकल काॅलेज में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार सुबह तेंदुआ दिखने के बाद लोग सदमे में हैं।ग्रामीण रामरेखा, जगरनाथ, सिंटू, पुजारी, जयराम, केशव, राधेश्याम आदि लोगों ने बताया कि तेंदुआ हमला करने के बाद जंगल में नहीं जा रहा है। खेतों के पास ही मंडरा रहा है। इस बाबत डिप्टी रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि गश्त किया जा रहा है। ग्रामीणों को जंगल की तरफ न जाने व सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

Post a Comment

0 Comments