https://www.purvanchalrajya.com/

काशी विद्यापीठ में हुआ "छात्र संवाद" का आयोजन


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं कुलानुशासक के निर्देशन में "छात्र संवाद" का आयोजन हुआ, जिसमें सभी संकायों व विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। "छात्र संवाद" का उद्देश्य छात्रों को अपने अकादमिक शक्ति को सुदृढ़ करना और एक-दूसरे में आपसी शैक्षिक एवं सांकृतिक ज्ञान परम्परा को साझा करना रहा। इस दौरान छात्रों को अपने शिक्षकों से संवाद कायम करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं रोजगार से स्वरोजगार करने जैसे विषय पर संवाद हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के अकादमिक जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और विश्वविद्यालय में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाने पर संवाद हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ कुलानुशासक प्रो. केके सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष सहित अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments