मुतवल्ली एक्शन कमेटी मुतवल्लियों का करेगी खैरमकदम
चेहल्लुम लोगों को एक बेहतर इंसान बनने का देता है संदेश : अब्दुल्लाह
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर(मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर। चेहल्लुम को लेकर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने चेहल्लुम के जुलूस को निकालने वाले मुतवल्लियों से सम्पर्क कर 26 अगस्त को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने की अपील की है। साथ ही कमेटी चेहल्लुम का जुलूस निकालने वाले मुतवल्लियों को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने चेहल्लुम के मद्देनजर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को उपलब्ध कराने की मांग भी की गयी है। उन्होंने कहा कि महानगर के विभिन्न मुहल्लों से निकलने वाले जुलूस बहुत ही सादगी भरे माहौल में निकालकर हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों को खिराजे पेश करेंगे।अब्दुल्लाह ने कहा कि सभी त्योहारों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनायें। उन्होंने लोगो को अमन चैन से त्योहार मनाने का संदेश देते कहा कि चेहल्लुम को आप लोग शांति पूर्वक तरीके से मनायें। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम के दिन हजरत इमाम हुसैन की बहादुरी और वीरता की गाथा सुनी व सुनाई जायेगी। उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में चेहल्लुम की विशेष धार्मिक मान्यता है। चेहल्लुम शहीद-ए-कर्बला की याद में मनाया जाता है। दसवीं मुहर्रम को हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की शहादत के 40 वें दिन पर चेहल्लुम पड़ता है। हजरत इमाम हुसैन ने यजीद की बुराइयों के खिलाफ जंग लड़ी थी। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है। चेहल्लुम के दिन लोग इमामचौक, इमामबाड़ा, दरगाह, खानकाह और मजार पर इकट्ठे होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की दास्तान को सुनाया और सुना जाता है। तत्पश्चात नियाज - फातेहां का एहतमाम भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि चेहल्लुम का दिन गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का दिन भी कहा जाता है, चेहल्लुम लोगों को एक बेहतर इंसान बनने का संदेश भी देता है।
0 Comments