पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड बेलहरी क्षेत्र के ग्राम सभा बिंगही में स्थित शनिचरा बाबा का पूजा शनिवार की शाम को पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर धुमधाम से मनाया गया। मन्दिर को आकर्षक ढगं से सजाया गया था। साथ ही भक्तो ने पूजा के दौरान जयकारे लगाते रहे। उक्त अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेल प्रतियगिता का भी आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता सबसे आकर्षक दौड़ प्रतियोगिता रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन तुरैया समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष तुरैहा ने फीता काटकर किया। उक्त अवसर पर बिरेन्द्र तुरैहा, रमेश, गणेश, धनजी, कन्हैया, भोला समेत क्षेत्र के हजारों महिलाए, पुरूष तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 Comments