पूर्वांचल राज्य समाचार,महराजगंज
उपसंपादक ठाकुर सोनी व पूर्वी उ०प्र० ब्यूरो प्रभारी फणींद्र मिश्र
सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल मे कोलकाता रेप तथा मर्डर केस के ऊपर विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ । इसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों के बीच कला प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस आयोजन मे हुई प्रतियोगिता का विषय कोलकाता की घटना को रखा गया था ।विद्यालय संचालक डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि कुछ लड़कियों द्वारा संबंधित विषय पर रैली की मांग किया गया था । मौसम सही न रहने के कारण इस विरोध प्रदर्शन को इस स्वरूप मे करवाया गया । इस प्रकार से प्रदर्शन करने से विद्यार्थी के बीच विषय को लेकर सकारात्मक सोच बनने के साथ साथ उन्हे अपना हुनर दिखाने का भी मौका मिला । विद्यालय द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता के आयोजन मे इंद्राणी घोष तथा काशिस गौंड का प्रमुख योगदान रहा क्युकी इन विद्यार्थियों ने इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के साथ साथ आयोजन हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया ।
तीनों प्रतियोगिता के अंतर्गत चुने हुए विद्यार्थियों को नकद धनराशि के साथ साथ सम्मानित करने की योजना विद्यालय द्वारा की गई है । आयोजन मे क्लास 9 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमे लगभग 1700 विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है । भाषण प्रतियोगिता तथा सुलेख प्रतियोगिता मे विद्यार्थियों ने आज के समय होने वाले महिला अपराध के ऊपर विशेष जोर देते हुए हाल ही में हुई घटना की सख़्त आलोचना किया है । विद्यार्थियों ने इस घटना के साथ साथ इस प्रकार के अपराधो मे होने वाली वृद्धि पर भी अपनी चिंता जाहिर किया । बच्चो द्वारा इस अपराध हेतु सख्त से सख्त कानून बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया साथ ही साथ पॉस्को एक्ट पर भी अपने विचारो को रखा ।
आयोजन मे मुख्य सहयोगी के रूप मे देवेंद्र शुक्ला, प्रतिक श्रीवास्तव, विजयलक्ष्मी जयसवाल, अरविंद पाण्डेय, मानकेश्वर सिंह तथा संस्कृति जयसवाल का रहा ।
0 Comments