वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट
वाराणसी: राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनएसडीसी इंटरनेशनल मलेशिया के युवाओं को नए युग के कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए टैलेंट कॉर्पोरेशन मलेशिया बरहाद टैलेंटकोर्प को सशक्त डिजिटल कौशल समाधान प्रदान करेगी। यह साझेदारी दोनों देशों में कौशल विकास को बढ़ावा देकर भारत और मलेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और भी मजबूत करेगी
एनएसडीसी इंटरनेशनल के एमडी एवं सीईओ वेद मणि तिवारी और टैलेंट कॉर्पोरेशन मलेशिया बरहाद टैलेंटकोर्प के ग्रुप सीईओ थॉमस मैथ्यू ने बुधवार को कौशल भवन में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर जयंत चौधरी माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एमएसडीई भारत सरकार तथा श्री स्टीवन सिम ची किओंग, मानव संसाधन मंत्री, मलेशिया सरकार भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर जयंत चौधरी, माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने कहा उद्योग जगत की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमारा कौशल विकास कार्यक्रम डिज़ाइन किया गया है। गहन सर्वेक्षण के बाद हमने कौशल की खामियों की पहचान की और स्किल इंडिया डिजिटल हब इन खामियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मुझे विश्वास है कि एनएसडीसी इंटरनेशनल के टेक एडवाइजरी समाधानों से टैलेंटकोर्प को बहुत लाभ होगा। यह साझेदारी दोनों देशों को एक-दूसरे से सीखने और विकास के अवसर प्रदान करेगी
0 Comments