ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हर घर जल योजना में बंधा पर जेसीबी से खोदकर डाले गये पाड की लापरवाही के कारण कटान हुआ
पूर्वांचल राज्य संवाददाता
बांसडीह बलिया। टीएस बंधे पर क्षेत्र के विषौली गांव के पास सोमवार की तड़के सुबह सरयू नदी के हसनपुरा के पास बांध कटने व पानी रिसाव की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर सुबह ही पहुंचे बाढ़ विभाग व प्रशासन ने कटान से बांध के ध्वस्त हिस्सा पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हर घर जल योजना में बंधा पर जेसीबी से खोदकर डाले गये पाड की लापरवाही के कारण कटान हुआ हैं। सुबह मौके पर अपने कर्मचारियों के साथ पंहुचे बाढ़ विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय मिश्र ने गिट्टी व मिट्टी की भराई शुरू कराया। दलदल एरिया में टीएस बंधा पर लम्बी दूरी में मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था। सरयू नदी लगातार चार दिनों से बढ़ाव पर हैं। हसनपुरा के पास रविवार को पानी बंधे से दूर था लेकिन रात में अचानक तेजी से पानी बंधा के पास आ गया। ग्रामीणों ने मौके पर आरोप लगाया कि जल निगम ने एक सप्ताह पूर्व हर घर नल योजना में टीएस बंधा पर नदी साइड ही पाइप डाला था लेकिन पाइप डालने के बाद अच्छी तरह से मिट्टी की भराई नहीं किया था जिसके कारण ही सरयू नदी से पानी रिसाव व कटान होने लगा। कटान से टीएस बंधा का एक तिहाई हिस्सा नदी के पानी में विलीन हो गया था। अधिकारियों के पंहुचने से पहले ग्रामीणों ने मिट्टी व खर पतवार बांस आदि से कटान रोकने का प्रयास किया। चांदपुर, महाराजपुर से पंहुचे बाढ़ विभाग के कर्मचारियों ने कटान पर काबू कर लिया था। इस दौरान भाजपा नेता विश्राम सिंह, एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, तहसीलदार निखिल शुक्ल, लल्लन यादव, प्रभुनाथ गुप्ता आदि थे।
इनसेट
बांसडीह बलिया। टीएस बंधा के हसनपुरा में कटान स्थल पर सुबह पहुंची विधायक केतकी सिंह ने जल निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया । उन्होंने बताया की मैंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को पत्र भेजकर हर घर जल नल योजना की पूरे जनपद में चल रहे लापरवाही पूर्वक कार्य की जांच कर कार्रवाई की मांग किया है। विधायक ने बताया की जल निगम जगह जगह पाइप डालकर बिना सड़क को ठीक किये ही छोड़ दें रहा हैं। टीएस बंधा पर जल निगम ने पाइप डालकर लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया था जिसके कारण ही हसनपुरा में पानी का रिसाव व कटान हुआ हैं हांलांकि स्थिती अब नियंत्रण में है। विधायक ने बाढ़ विभाग के अधिकारियों से लगातार टीएस बंधा की निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने रेंगहा, विषौली, महाराजपुर, रामपुर नम्बरी आदि टीएस बंधा के गांवों का दौरा किया तथा लोगों से जानकारी ली।
0 Comments