पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
फरेन्दा/ महराजगंज
पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी फणीन्द्र कुमार मिश्र व ब्यूरो चीफ (अपराध) अनिल जायसवाल
आनंद नगर कस्बे में पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया। मन की बात पर पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा की विकसित भारत में युवाओं का योगदान पर प्रधानमंत्री के मन की बात देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।
प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत में युवाओं कें संकल्प और एक ही साधना का मंत्र दिया जो है कर्तव्य। अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना ही देश समाज के प्रति हमारा दायित्व है। इस अवसर पर परमात्मा अग्रहरी,नवल सराफ, रामनारायण शुक्ला,डा.ज्योति शंकर वर्मा,अनुज चौखानी,उपेंद्र यादव ,सोनू कन्नौजिया,योगेंद्र गुप्ता, महेंद्र यादव, अमित चौरसिया, अखिलेश कन्नौजिया, अवेधश राजभर, अनूप विश्वकर्मा, अमन गौड़, अभय ठाकुर, किशन गौड़,मंजूर अहमद ,रमाशंकर मौर्या ,सोनू पासवान ,शिवम जायसवाल सहित बूथ समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments