https://www.purvanchalrajya.com/

विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया 60 वां स्थापना दिवस पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

षष्ठीपूर्ति पर सभी लक्ष्य हुए पूर्ण : सगुण

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। हिन्दू मानबिन्दु, संस्कृति एवं परिवारों की रक्षा के लिए तत्पर प्रबल हिन्दुत्ववादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद के 60 वें स्थापना दिवस षष्ठीपूर्ति वर्ष का आयोजन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवम् श्री राम दरबार एवम् भारत माता के चित्र पर पुस्पर्चन करके किया गया। इसके पश्चात जिला सत्संग प्रमुख संजेश तिवारी जी द्वारा एवम् इसके पश्चात बजरंग दल जिला सह संयोजक सौमित्र पांडेय द्वारा मंचासीन महानुभावों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बलिया के प्रसिद्ध गायक कृष्णा जी मिट्ठू ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद अपने बीते हुए 60 वर्षों तक अनवरत चलते हुए राष्ट्रव्यापी हिन्दू मानबिंदुओं का संरक्षण करता रहा है। मुख्य अतिथि सगुण श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से ही विश्व हिन्दू परिषद न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं, संस्कृति एवं हिन्दू हितों के प्रति सक्रिय रहा है एवं देश में बढ़ रहे अधर्म एवं दुराचार का विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति का संरक्षण करता रहा है।

प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने सभी को बजरंग दल का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्र और धर्म पर जब जब भी प्रहार हुआ है, हिन्दू बहन बेटियों, गौ माताओं पर प्रहार हुआ है तब तब बजरंग दल ने संरक्षण देने का कार्य किया है। चाहे गौ तस्करी हो या धर्मांतरण या फिर राम मंदिर के लिए संघर्ष हो, बजरंग दल सदैव अपने प्राणों को अपने हाथो में लेकर चलता है I इसके पश्चात कार्यक्रम की कड़ी में सभी प्रखण्ड अध्यक्षों, संयोजकों एवम् नवीन पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभाग मंत्री विवेकानंद पांडेय, जिला मंत्री भानू तिवारी, प्रांत प्रचार प्रभारी अजय श्रीवास्तव , अयोध्या के पूज्य संत महंत सुजीत दास जी, विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, भारती सिंह, वीना शुक्ला, बबली मिश्रा, पवन पाठक, अर्जुन गुप्ता, पीयूष सिंह, अमित उपाध्याय, अंबादत्त पाण्डेय , सनक पाण्डेय, सुनील ठाकुर, अरविंद पांडेय, अवनींद्र चतुर्वेदी, राजू पटेल, अरुण सिंह, रितेश मौर्य, विनोद गुप्ता, अभिषेक दुबे, शुभम यादव, यश गिरी, अमन शर्मा, विजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी सह एवम् संचालन चंदन, अखिलेश पाण्डे ने किया।

Post a Comment

0 Comments