https://www.purvanchalrajya.com/

तस्करी के लिए रखे 208 बोरी उर्वरक को संयुक्त टीम ने पकड़ा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

सिद्धार्थनगर नूरुल खाँ


जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के कहरहवा चौकी अन्तर्गत ग्राम निरंजन पुर गांव से सयुक्त टीम ने 203 बोरी यूरिया व 5 बोरी डीएपी खाद तस्करी हेतु रखे उर्वरक को अपने कब्जे में लेते हुए सीमा शुल्क इकाई ककरहवा को सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चौकी अन्तर्गत ग्राम 

निरंजन पुर से कुल 208 बोरी उर्वरक बरामद हुआ है। मुखबिर की सूत्र सूचना पर निरंजन पुर गांव में संयुक्त टीम का सर्च अभियान चलाकर शाह आलम पुत्र मोहसिन और मुमताज़ पुत्र बशीर के घर में तलाशी ली गयीं तो मुमताज़ के घर से कुल 103 बोरी यूरिया खाद तथा शाह आलम के

घर से कुल 100 बोरी यूरिया तथा 5 बोरी डीएपी खाद बरामद हुआ है। वहीं मौके से दोनों फरार होने में सफल हो गयें। मौके पर मौजूद लोगों से जब गवाही के लिए कहा गया तो कोई तैयार नहीं हुआ, ना ही इनके परिवार के सदस्यों द्वारा भण्डारित उर्वरक के प्रयोग हेतु अभिलेख/

साक्ष्य उपलब्ध कराया गया। जिससे प्रतीत होता है कि बरामद उर्वरक नेपाल राष्ट्र को तस्करी के उद्देश्य से अवैध तरीके से भण्डारित किया गया है। बरामद उर्वरक को कब्जे में लेते हुए उर्वरक को सीमा शुल्क इकाई ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments