पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (ब्यूरो प्रभारी योगेश्वर राय)
ठूठीबारी, महराजगंज
बारात से लौटते समय ठूठीबारी लौट रही कार गड़ौरा कुंड में गिर गई। बरातियों ने कार का शीशा तोड़कर अपनी जान बचाई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्परता से बचाव कार्य किया। ठूठीबारी निवासी संतोष निगम की बारात शुक्रवार शाम महराजगंज गई थी। बारात से लौटते समय सेराज राइन अपने निजी वाहन से कस्बे के दोस्त हिमांशु, सन्नी, और इमरोज के साथ घर ठूठीबारी के लिए निकले। रात करीब 2.30 बजे गड़ौरा पुल पर पहुंचते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के पूरब दिशा में गहरे कुंड में गिर गई।
कार सवार युवकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद कार का शीशा तोड़कर युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गहरे गड्ढे में गिरी कार सवार चारों युवक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की तत्परता से ही सभी युवक सुरक्षित बाहर निकाले जा सके।
0 Comments