पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर,सुनील मणि त्रिपाठी
गोरखपुर।भौवापार , बाबा मुंजेश्वर नाथ मंदिर भौवापार में परम् पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु शनिवार को मूर्ति,नगर भ्रमण कराकर जलाभिषेक किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। नरेन्द्र बहादुर सिंह पत्नी कमला सिंह,नामौर सिंह, अंजलि सिंह एवं यज्ञाचार्य पंडित देव कृष्णा मिश्रा, अतुल राम तिवारी,राजन तिवारी द्वारा उच्चारित मंत्रों द्वारा बड़े धूम धाम से बाबा का नगर भ्रमण व जलाभिषेक सम्पन्न हुआ।14जुलाई को मूर्ति स्थापना दिवस व भंडारा का कार्यक्रम संपन्न होगा। डा. सतीश चन्द्र शुक्ला,मन मोहन दुबे, सुनील पांडेय, दिनेश कान्त मिश्रा, राहुल तिवारी, अवधेश सिंह, विक्रम सिंह,श्रेष्ठा सिंह, सरिता सिंह,उर्वाशा सिंह, कंचन सिंह, हर्षित सिंह, अनामिका सिंह,देव अर्पित सिंह, कुंवर अवनेंद्र सिंह, वंशिका सिंह, सीविका सिंह, राघवेन्द्र सिंह, कार्तिकेय सिंह, अंशिका सिंह, संजय गिरी अखिलेश गिरी आदि लोग रहे मौजूद।
0 Comments