https://www.purvanchalrajya.com/

वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

 


वाहनों को प्रवेश हेतु अपना लोगो स्टीकर करेगा जारी बी टी टी ए  राकेश कुमार सिंह 

वाराणसी  बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की कैंटोनमेंट स्थित एक होटल में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता राकेश कुमार सिंह  ने किया और वाराणसी में टूरिस्ट  को हो रही है असुविधा और ट्रांसपोर्टर द्वारा उनको उचित व्यवस्था न प्रदान कर पाने हेतु आ रहे समस्या के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया और जल्द ही इस विषय पर वाराणसी कमिश्नर से मिलकर यात्रियों को हो रही है असुविधा के बारे में अवगत कराई जाएगी क्योंकि आए दिन यात्रियों से भरी बसों को वाराणसी सीमा के अंदर आने से रोक दिया जाता है


महामंत्री प्रकाश जायसवाल  ने कहा कि वाराणसी बाबा भोलेनाथ भगवान बुद्ध की नगरी में आज टूरिस्ट का आवागमन केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अथक प्रयासों से काफी बढ़ चुका है जिसमें कहीं ना कहीं हम वाराणसी के टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर का भी योगदान शामिल होता हैं परंतु वाराणसी प्रशासन द्वारा टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर को उचित सहयोग न मिलने के कारण बाहर से आने वाले यात्रियों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसको देखते हुए अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर  से मुलाकात करके उनकी अनुमति के उपरांत बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अपना एक लोगों स्टीकर जारी करेगा जिससे वाराणसी प्रशासन को पता हो सके कि यह वाहन यात्रियों को लेकर चलने वाली वाहन है ना की सवारी गाडी हैं और उन वाहन को यात्रियों के गंतव्य तक छोड़ने और उठा कर ले जाने का अनुमति वाराणसी प्रशासन दे सके


   

बैठक में  अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह महामंत्री प्रकाश जायसवाल उपाध्यक्ष सुनील सिंह संरक्षक प्रभाकर पांडे विनोद कुमार सिंह शशि प्रताप सिंह राजन श्रीवास्तव राकेश नन्दी माया सिंह बंटी सिंह शांतनु सिंह पिंटू श्रीवास्तव धर्मेश श्रीवास्तव बेटू आदर्श सिंग डबलू सिंह गौरव सिंह रोहित सिंह मुकेश सिंह प्रदीप कुमार सिंह हरसवर्दन सिंह पिंटू श्रीवातव अकिलेश राम सिंह बबलू पाण्डे एव बनारस टूरिस्ट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सद्स्य मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments