https://www.purvanchalrajya.com/

इलेक्ट्रिक बाइक लेकर उपभोक्ता परेशान, एजेंसी कर्मचारी नहीं कर रहे कोई समाधान


पूर्वांचल राज्य समाचार

  महाराजगंज 

उपसंपादक ठाकुर सोनी,फणींद्र मिश्र व पल्टू  मिश्रा     

जनपद महराजगंज ke रामपुर ब्लडिहां के रहने वाले रंजीत मोदनवाल नामक एक छोटे व्यवसाई  जो की एक छोटी सी चाय की दुकान लगाकर अपने छोटे छोटे बच्चों एवम्  परिवार का पालन पोषण करते हैं।

इन्होंने पेट्रोल की महंगाई को देखते हुए अपने डेली रोजमर्रा के सामानों को लाने हेतु एक इलेक्ट्रिक बाइक लेने का निर्णय लिया तथा अपने पूरे साल भर की कमाई को इकट्ठा करके (इलेक्टिक बाइक सतभरिया  महराजगज एजेंसी) से 6 मई 2022 को  50000/(पचास हजार रुपए )में एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदा।एजेंसी मालिक द्वारा  बताया गया कि यह बाइक एक बार चार्ज करने पर  पचास किलोमीटर का सफर तय करेगी लेकिन बाइक उसके विपरित चल रहा था उन्होंने एजेंसी पर सम्पर्क कर शिकायत की तो एक महिने इंतजार के बाद दूसरी बैटरी लगा कर दिया गया और संतुष्टी पत्र जबरजस्ती साइन करा लिया गया।  बैट्टी लगने के बाद भी गाड़ी का माइलेज 20 किलोमीटर ही है। 

उसके बाद से  पीड़ित  रंजीत मोदनवाल ने कोर्ट का सहारा लिया।  

कोर्ट में तारीख  पे तारीख लगभग 18 है महिने हो चुके उपभोग्ता को चक्कर लगाते ,लगभग 15 हजार रुपए भी अब तक खर्च हो चुके लेकिन न्याय की आश में पीड़ित दर बदर भटक रहा है।

Post a Comment

0 Comments