पूर्वांचल राज्य संवाददाता
दुबहर बलिया। स्थानीय थाने के प्रभारी निरीक्षक की तत्परता से पशुपालक की कीमती भैंस हुई बरामद। नगवा निवासी प्रमोद गोड पुत्र स्वर्गीय छितेश्वर गोड की लगभग एक लाख की भैंस की चोरी शुक्रवार की रात में हो गई। इस बात की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए टीम बनाकर खोजबीन शुरु कर दी। क्षेत्र की नाकेबंदी के उपरांत आज रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ओझवलिया घाट के निकट आछी बाबा के स्थान के पास पिकअप के साथ एक भैंस बिहार ले जाने की तैयारी में कुछ लोग लगे हुए हैं जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक अपने सहयोगी उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह एवम हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर पिकप के साथ भैंस सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। भैंस पाकर पशुपालक सहित क्षेत्रीय लोगों दुबहर पुलिस की प्रशंसा की। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि पुलिस की तत्परता एवं सक्रियता से ही एक गरीब पशुपालक की कीमती भैंस बरामद हो सकी है ।
0 Comments