https://www.purvanchalrajya.com/

मोहर्रम का त्यौहार सकुशल संपन्न, चौक से उठाए गए ताजिया कर्बला में दफन

पूर्वाचल राज्य ब्यूरो वाराणसी

श्याम सुंदर पटेल

सेवापुरी। कपसेठी एवं जंसा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोहर्रम का त्यौहार बुधवार को सकुशल संपन्न हुआ मुस्लिम समुदाय के लोगो ने  चौक पर पूर्व से स्थापित ताजिए को जुलूस के शक्ल में उठाकर ले जाकर कर्बला में  दफन किये।इस बीच स्थानीय पुलिस चौकन्ना  रही वही बताते चले की कपसेठी थाना क्षेत्र में कुल18एवम जंसा क्षेत्र में 26 ताजिया स्थापित किए गए थे। चौकिया, हरिभानपुर, बेलवा, महराजपुर, निमनी, एवं जंसा थाना क्षेत्र के कुंडरिया, नई बस्ती, सजोई,सत्तनपुर, कुरौना, आहोपुर, हरसोस सहित अन्य गांवो में मोहर्रम का  त्यौहार सादगी के साथ मनाया गया।

Post a Comment

0 Comments