https://www.purvanchalrajya.com/

इस्माईलपुर तकिया में लाठी फेक टूर्नामेंट आज

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर

गोरखपुर। इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी गोरखपुर के तत्वावधान में 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को रात 8 बजे मुहल्ला- इस्माईलपुर तकिया में लाठी फेंक टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस लाठी फेंक टूर्नामेंट में जनपद गोरखपुर के प्रमुख अखाड़ों के उस्तादों के नेतृत्व में खिलाड़ियों के खेल का प्रदर्शन होगा। यह जानकारी कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने दी। उन्होंने लाठी फेंक टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में सभी से पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम में पहुंचकर कमेटी के लोगों का मनोबल बढ़ायें और अखाड़ों के उस्तादों के भारतीय खेल का आनन्द उठायें।

Post a Comment

0 Comments