https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली की खुशबू कुमारी को संकल्प ने किया सम्मानित

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

बलिया। बिहार बेगूसराय की रहने वाली खुशबू कुमारी राष्ट्रीय नाट्य  विद्यालय दिल्ली से प्रशिक्षित हैं और विगत 15 वर्षों से रंगमंच पर सक्रिय हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण लेने के बाद ये अलग-अलग जगहों पर कार्यशाला में रंगकर्मियों को प्रशिक्षित कर रही हैं। इसी क्रम में ये विगत एक सप्ताह से बलिया के  रंगकर्मियों को अभिनय की बारीकियां सीखा रहीं थीं । संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया द्वारा भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के सहयोग से 45 दिवसीय अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें 30 कलाकार अभिनय की बारीकियां सीख रहे हैं। खुशबू कुमारी ने एक सप्ताह तक इन्हें संवाद संप्रेषण, अंग संचालन, एक्सप्रेशन इंप्रोवाइजेशन, का विशेष प्रशिक्षण दिया। आज उनके प्रशिक्षण का आखिरी दिन था। इस अवसर पर संकल्प की वरिष्ठ सदस्य डॉ. कादम्बिनी सिंह, संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी, रंगकर्मी ट्विंकल गुप्ता और आनन्द कुमार चौहान ने अंगवस्त्र, बुके और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुपम पांडेय, रितेश पासवान, राहुल, रौशन, आदित्य, रिया, खुशी,  भाग्यलक्ष्मी, लकी पांडेय, गुड़िया चौहान, मौसम, आयुषी तिवारी, जन्मेजय वर्मा, ऋषभ, आदित्य शाह, ऋतिक, रामकुमार, राजनंदनी आदि प्रशिक्षार्थी उपलब्ध रहे।

Post a Comment

0 Comments