https://www.purvanchalrajya.com/

आनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षकों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

महराजगंज/ सिसवा बाजार

ब्यूरो चीफ (अपराध) अनिल जायसवाल व अमरेन्द्र मल्ल विशेन


बृहस्पतिवार 11 जून को ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बी. आर . सी.सिसवा पर अपराह्न 2:00 बजे से प्राथमिक शिक्षक संघ सिसवा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्र कीअध्यक्षता में विकास क्षेत्र सिसवा के शिक्षकों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सिसवा ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने एक स्वर में ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया और सरकार के इस दमनकारी नीति के विरोध में अपना हस्ताक्षर अभियान चलाया बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ  सिसवा के व्लाक अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पूर्व में ही सरकार को 18 सूत्री मांगपत्र का ज्ञापन दिया जा चुका है। दो बार वार्ता के उपरांत भी सरकार ने मांगों के संदर्भ में कोई शासनादेश आज तक जारी नहीं किया । जब तक सरकार हमारे जायज मांगों को नहीं मानती जैसे 30 ई. एल.15 हाफ सी. यल., द्वितीय शनिवार अवकाश कैशलेस इलाज । तब तक हमारा कोई शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा। ब्लॉक मंत्री लालबिहारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को आवास की सुविधा है जो कार्य क्षेत्र के निकट है फिर भी उनकी ऑनलाइन उपस्थिति आज तक नहीं लागू नहीं की गई है फिर शिक्षक ही क्यों अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दे। हमारा शिक्षक विद्यालय पर सही समय पर उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करता है। यदि सरकार हमारे जायज मांगों को मान लेती है तब ऑनलाइन उपस्थिति क्या हमारे विद्यालय में कैमरा लगवा कर हमारे क्रियाकलापों का भी निरीक्षण करें।

 इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष संजय कुमार, धीरज शाही, इंद्रजीत यादव ,सत्यवान दुबे, अम्बरीष द्विवेदी ,अजीत यादव, प्रमोद पटेल, पूनम प्रभा, मिथिलेश ,पूनम शर्मा ,वंदना गुप्ता ,अमित सिंह, नवीन कुमार शुक्ल, रजत शुक्ल, धमेन्द्र सिंह, 

अजय पाण्डेय, रामकेशव दास, अख्तर अली, रतन प्रकाश पाण्डेय, शिवकुमार चौधरी, सूर्यभान ,दशरथ कुमार, मानवेन्द्र प्रताप, कृतिका चौधरी, नेहा सिंह ,पूजा यादव ,सहित सिसवा ब्लॉक के सैकड़ों सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments