https://www.purvanchalrajya.com/

वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट


जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा 14 वा स्थापना दिवस पंचामृत महोत्सव के रूप में माना

वाराणसी जय श्री कृष्णा फाउंडेशन का 14वां स्थापना दिवस पंचामृत महोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ  कबीर चौरा एक लान में हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया इस पंचामृत महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिन 

 सुबह लिटिल स्टार स्कूल नगवा में 11 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विद्याधन स्कॉलरशिप प्रदान की गई उसी दिन कुमारी अदिति बजाज स्मृति जेएसके लाइब्रेरी में कूलर प्रदान किया गया एवं विभिन्न विषयों की किताबें प्रदान की गई साथ में यंग इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज में लड़कियों को स्वावलंबी बनने का आत्मनिर्भर बनने का पाठ पढ़ाया गया 5 जुलाई को ठंडे पानी जल दान की मशीन नागरिक नाटक मंडी कबीर चौरा में एवं शाम को मणि मंदिर में 108 महिलाओं द्वारा कलश के साथ लक्ष्मी पूजन किया गया एवं एक वाटर कूलर वहां भी लगवाया गया आज  सुबह खिचड़ी का वितरण  दशाशमेध घाट पर किया गया एवं शाम को महोत्सव के अंतिम दिशा में साल भर की वार्षिकी रिपोर्ट  के साथ सदस्यों का स्वागत एवं नए सदस्यों का शपथ ग्रहण एवं मशहूर अभिनेत्री इशिता गांगुली द्वारा जेएसके फाउंडेशन में सदस्यों से संवाद स्थापित किया गया आज के रंगारंग कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक संजीव अग्रवाल ने विभिन्न सदस्यों को अलग-अलग कमेटी में अच्छा कार्य करने के लिए पुरुस्कृत किया एवं यह प्रण लिया यह 4000 लोगों का जो परिवार है यह जल्दी 6000 गणमान्य सदस्यों के  साथ काशी जन की सेवा करेगी   सामाजिक धार्मिक एवं व्यापारिक संस्था है जो बनारस ही नहीं पूरे पूर्वांचल में एकमात्र संस्था जो सामाजिक धार्मिक रक्तदान सांस्कृतिक कार्यक्रम वर्ष पर्यन्त करवाती है

कार्यक्रम में इतने तेज बारिश के बावजूद सदस्यों ने उत्साह से सहभागिता की 

मुख्य रूप से  सन्तोष अग्रवाल उत्तम अग्रवाल संजीव डबू डॉ रोहित चौबे उदयन दिव्या राकेश अग्रवाल हेमा नितेश सिंह उषा अरविंद जैन त्रिज्या संजय तिवारी प्रीति शिवशंकर  गुप्ता इत्यादि भारी संख्या में सदस्य उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments