https://www.purvanchalrajya.com/

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर गोष्ठी आयोजित


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,गोरखपुर (मंडल प्रभारी बीपी मिश्र)

गोरखपुर।संत कबीर नगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया।गोष्ठी के मुख्यातिथि जिलाप्रभारी अजय सिंह गौतम ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने देश के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश के लिए कभी अपने उसूलों से समझौता नही किया । कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेन्द्र मिश्र किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अमर राय, जिला मंत्री हैप्पी राय, जिला संयोजक मन की बात गौरव निषाद, अत्रेश श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी ई. अरुण गुप्ता के अतिरिक्त अनेक मंडल अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments