https://www.purvanchalrajya.com/

कांवड़ यात्रा लेकर किया गया रूट डायवर्जन कल सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नो एंट्री


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। श्रावण माह को लेकर रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि कांवरियों को कोई दिक्कत न हो। बता दें कि दुबहड़-बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक रोका जायेगा।

यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से होते हुए सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जाएंगे।

बांसडीह रोड-रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बांसडीह रोड के पास रोका जाएगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

हनुमानगंज-सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जाएगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाने चाहते है तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जाएंगे। यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गडंवार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे। फेफना तिराहा- रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जाएगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे।अगरसण्डा-गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जाएंगे। माल गोदाम तिराहा पर आने वाले वाहनों को सीधे मुख्य मार्ग से होते हुए दुबहड़ बलिया मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। चौक से सिनेमा रोड पर जाने वाले वाहनों को आर्य समाज रोड से नया चौक होते हुए दुबहड़ बलिया मुख्य मार्ग पर डायवर्ट किया जायेगा। बिचला घाट शनिचरी मन्दिर से गुलाबी देवी इंटर कालेज पर आने वाले वाहनों को हास्पिटल रोड होते हुए मुख्य मार्ग दुबहड़, फेफना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। भृगु आश्रम के पास (संजय उपाध्याय का कार्यालय) नया चौक पर आने वाले वाहनों को स्टेशन रोड से मुख्य मार्ग फेफना की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments