https://www.purvanchalrajya.com/

भारतीय कपड़ा व्यापारी गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया न्यू दिल्ली 2024 में लॉन्च करेंगे नए उत्पाद

 


वाराणसी पूर्वांचल राज्य ब्यूरो अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी निर्माण क्षेत्र में आ रही गति तेज़ी से सम्पादित होते फॉरेन ट्रेड एग्रीमेंट्स कपड़ा निर्यात में वृद्धि के साथ ही सरकार के भारत को वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर दिए जा रहे जोर ने भारतीय कपड़ा उद्योग के सभी हितग्राहियों के लिए आशाजनक अवसर खोल दिए हैं इन सभी सकारात्मक पहलों से उत्पन्न होने वाला वस्त्र टेक्नोलॉजी और परिधान मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों का यह आशावाद आने वाले गार्टेक्स टैक्सप्रोसेस इंडिया में उनकी भागीदारी से साफ झलकता है जो की नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि आईआईसीसी में 1 से 3 अगस्त तक होने जा रहा है

जैसे-जैसे कार्यक्रम की तैयारी आगे बढ़ती जा रही हैं मेसी फ्रैंकफर्ट एशिया होल्डिंग्स लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और बोर्ड मेंबर राज मानेक ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत पूरे विश्व के सामने नवाचार और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बनकर उभर रहा है गार्टेक्स टेक्स्टप्रोसेस इंडिया 2024 के आगामी कार्यक्रम के साथ  कपड़ा निर्माण मशीनरी परिधान फैब्रिक और डेनिम से लेकर ट्रिम्स और एक्सेसरीज़ तक टेक्सटाइल उद्योग में होने वाले बदलावों को पेश करने के लिए पृष्ठभूमि तैयार हो चुकी है वस्त्रों में सस्टेनेबिलिटी और नवाचार इस शो के केंद्र में हैं और मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भाग लेने वाली भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियाँ उत्पादों और कला की बेजोड़ गुणवत्ता प्रदर्शित करेंगी

मेक्स एक्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक गौरव जुनेजा ने कहा वस्त्र निर्यात में हाल में दर्ज की गई वृद्धि और भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को बढ़ावा देने पर दिए जा रहे जोर से वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिलेगा जिससे अधिक व्यापार और रोजगार के अवसर पैदा होंगे गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया को वस्त्र उद्योग में नवाचारों का अनोखा और विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है मुख्य रूप से वस्त्र निर्माण मशीनरी परिधान फैब्रिक्स डेनिम स्क्रीन प्रिंटिंग और एसेसरीज में हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगस्त में होने वाले आगामी संस्करण में हमारे प्रतिष्ठित प्रदर्शक अपने नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं और उनमें से कई अपने नए उत्पाद भी लॉन्च कर रहे हैं, जिससे यह कार्यक्रम कपड़ा कारोबार में रूचि रखने वालों और पेशेवरों के लिए बेहद ज़रूरी बन गया है।

वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल के बावजूद कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री (सीआईटीआई) द्वारा मई 2024 में वस्त्र निर्यात और परिधान में क्रमश 959प्रतिशत और 970प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो भारतीय वस्त्र उद्योग के उत्साह को बढ़ाने वाला एक सकारात्मक संकेत है आईबीईएफ के अनुसार भारतीय वस्त्र और परिधान का बाजार 10प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढेगा और 2030 तक बढ़कर 350 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है जबकि निर्यात 100 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है

भारत के कपड़ा और परिधान निर्माताओं कपड़ा मशीनरी कंपनियों संबद्ध उद्योगों और भारत सरकार की भविष्य की योजनाओं और नीतियों से भारतीय कपड़ा क्षेत्र को और मजबूती मिलने की उम्मीद है

भारत के अग्रणी परिधान और वस्त्र निर्माण डेनिम एसेसरीज टेक्सटाइल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आदि के इस सबसे बड़े एक्सपो  गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया  में नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि के 15000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 600 से अधिक ब्रांड अपना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं भारत के अलावा इस प्रदर्शनी में चीन इटली जापान सिंगापुर ताइवान और यूएस जैसे देशों से भी टेक्सटाइल से जुड़े उद्योग कपड़ा बाज़ार में वैश्विक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करेंगे 

पूरी प्रदर्शनी के सभी स्टॉल बिक चुके हैं और भारत के कुछ अग्रणी ब्रांड जैसे की एटी इंक्स ऑरा टेक्नोलॉजीज बाबा टेक्सटाइल मशीनरी बेंज एम्ब्रॉयडरी ब्रिटोमैटिक्स इंडिया चेतना फैशन डीसीसी प्रिंट विजन जेसिंथ डाइस्टफ इंडिया और ट्रू कलर्स इसका हिस्सा बनेंगे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड में बाओयू ब्रदर डाटाटेक्स ड्यूपॉन्ट जैक कंसाई सिनसिम सिरुबा युमेई आदि शो को वैश्विक स्तर प्रदान करेंगे

Post a Comment

0 Comments