https://www.purvanchalrajya.com/

काजी-ए-शहर के अंतिम दर्शन के लिए हर धर्म के लोग पहुंचे


पूर्वांचल राज्य समाचार, गोरखपुर

उप संपादक ठाकुर सोनी

     गोरखपुर। काजी-ए-शहर मौलाना मुफ्ती वालीउल्लाह साब की निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रात से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक सभी धर्म के लोग उनके तुर्कमानपुर स्थित आवास पर पहुंचकर अंतिम दर्शन करके भावुक हो गये अंतिम दर्शन करने वालों में मेयर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव, पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय, कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षा, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, तौकीर आलम खान, शमशेर खान, निर्मला पासवान, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर जिला अध्यक्ष नगीना सहनी, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, प्रहलाद यादव, हाजी जियाउल इस्लाम, जफर अमीन डक्कू, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह, समाजसेवी प्रवीण श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चैयरमैन चौधरी कैफुलवर, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव समाजसेवी एवं शायर मिन्नत गोरखपुरी, पटरी व्यावसायिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा, समाजसेवी मोहम्मद कमर राजू, शकील शाही आशिया गोरखपुरी, मोहसिन खान, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन, सहित बहुत सारे लोग एवं उनके चाहने वाले आक्कीदत तक रखने वाले उनके घर पर पहुंचे और सब देखकर के भावुक हो गए |

Post a Comment

0 Comments