पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के आदेश के अनुपालन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा क्षितिज त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उपनिरीक्षक बाँकबहादुर सिह अपने हमराह सिपाही अरूण कुमार यादव, सिपाही अजय कुमार मौर्य, सिपाही त्रिवेन्द्र सिह के अपराधी की तलाश में चन्द्रशेखर चौराह कस्बा रसड़ा पर थे कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर मन्दा रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है इस सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मंदा रेलवे रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचकर अभियुक्त को हिरासत में लिया गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपांशु सिह पुत्र दामोदर सिह ग्राम कैलीपाली थाना रसडा जिला बलिया उम्र (24) बताया जामा तलाशी से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कर्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments