पूर्वांचल राज्य ब्यूरो वाराणसी
मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट
वाराणसी लहुराबीर मार्ग स्थित क्लब C2H5 में
मॉडलिंग शो करने वाली संस्था IB प्रोडक्शन" द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो मिस्टर -मिस एण्ड मिसेज फेस ऑफ नॉर्थ इंडिया सीजन 3 के विनर प्रतिभागियों को एक सक्सेस पार्टी दी गई
उक्त अवसर पर प्रोडक्शन के ओनर व शो ऑर्गनाइजर इमरान खान ने बताया कि आईबी प्रोडक्शन द्वारा मिस्टर -मिस एण्ड मिसेज फेस ऑफ नॉर्थ इंडिया का तीसरा सीजन काफी शानदार रहा मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं वह भविष्य में उनके करियर संबंधी सभी सहयोग के लिए संकल्पित रहने की बात करता हूं साथ ही आई बी प्रोडक्शन द्वारा भविष्य में ओटीटी और वेब सीरीज प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी कुछ नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है जिस्म की ज्यादातर हमारे विजेता मॉडल को प्राथमिकता देते हुए उनके कैरियर निर्माण में सहयोग का उद्देश्य रखा जाएगा
मिस्टर -मिस एण्ड मिसेज फेस ऑफ नॉर्थ इंडिया ठंडी खादी के विजेताओं में मिस्टर के कैटेगिरी में भीम चंद्र विजय रहे और फर्स्ट रनरअप अक्षय, सेकंड विलियम व थर्ड सुशील रहे
मिस के कैटेगिरी में विनर रुद्राक्षी चटर्जी रही व फर्स्ट
रनरअप अवनी ,सेकंड मुस्कान व थर्ड अंशिका रही, तथा मिसेस की कैटेगरी में शिवानी विनर रही
उक्त अवसर पर प्रोडक्शन टीम मेंबर्स में कोमल, आमिर अरब ,इसरार खान, वाजिद खान उपस्थित रहे
शो के को ऑर्गेनाइजर राहुल वर्मा, शो डायरेक्टर प्रिया मानिक रही
0 Comments