https://www.purvanchalrajya.com/

भारत नेपाल की सीमा पर स्थित कस्बा ठूठीबारी में लगेंगे अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे

ठूठीबारी के व्यापारियों के सहयोग से चप्पे चप्पे पर लगेगा उच्च क्वालिटी का कैमरा 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

ठूठीबारी/महराजगंज। भारत नेपाल की सीमा  ठूठीबारी कस्बे में लगाए गए पुराने 117 सीसीटीवी कैमरों को हटा अब उच्च क्वालिटी के कैमरे लगाने की मुहिम व्यापारियों ने तेज कर दी है। बॉर्डर सीमा होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्रों में माना जाता है। जहां संदिग्धों व अपराधियों पर नकेल कसने में कस्बा के मुख्य चौक चौबारों पर अत्याधुनिक  सीसीटीवी कैमरे की पहल अब तेज कर दी गई है। तेज तर्रार एसओ नीरज राय ने जब इस पर पहल शुरू की तो व्यापारिक संगठनों ने भी हरसंभव सहयोग के लिए हाथ आगे बढा दिए हैं। ठूठीबारी नौतनवा तिराहा, झरही नदी बाईपास तिराहा, चन्ने चौराहा, शांति नगर, कालीगंज आदि स्थानों पर अपराध की वारदातों अक्सर सुनने को मिलती हैं। इसके अलावा गलियों में भी अब कैमरे लगाने की पहल प्रारंभ होती दिखाई दे रही है।

व्यापारिक संगठन के सदस्य भवन गुप्ता, आकाश कश्यप, विनोद मद्धेशिया, राजू कसौधन, अमित गुप्ता, श्रीलाल निगम, धर्मेन्द्र जायसवाल, श्री श्रीलाल मद्धेशिया, बंटी जायसवाल, अमित कसौधन आदि ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों के वक्त सीसीटीवी फुटेज साफ नहीं आती है। इस कारण भी उच्च क्वालिटी के कैमरे पुलिस के साथ ही हम लोगों के लिए कारगर साबित होंगे। ठूठीबारी थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि हमारी अधिकतर जांच पड़ताल सीसीटीवी फुटेज पर निर्धारित होती है। ऐसे में व्यापारियों का नए कैमरे लगाने में काफी सहयोग मिल रहा है। निश्चित ही इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा ।

Post a Comment

0 Comments