https://www.purvanchalrajya.com/

राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के सौजन्य से संगोष्ठी का आयोजन


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (सुनील मणि त्रिपाठी )

 गोरखपुर।खजनी कस्बे के रुद्रपुर के निकट कोटही माता मंदिर परिसर में आज राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग और भारत सरकार के सौजन्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सौर ऊर्जा के महत्व के बारे में बताते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय के  सीनियर भरत कुमार गुप्ता ने आनुवंशिक विज्ञान और मानव स्वास्थ्य पर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता देव बक्स सिंह भी उपस्थित थे ।उन्होंने बताया कि आज हमारा देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है। सन 2030 तक हमारा देश सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ा उत्पादक होगा। उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के प्राध्यापक  बृजराज मिश्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन तिवारी ने किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी और विमलेश तिवारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद त्रिपाठी प्रेम शंकर मिश्रा,  जयप्रकाश त्रिपाठी, बृजेंद्र त्रिपाठी, गजेंद्र राम तिवारी सुरेश ,श्यामानंद तिवारी, मालती ,गुड्डी, प्रेमलताआदि लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments