https://www.purvanchalrajya.com/

बाघ की चहल कदमी को देखते हुए वन विभाग ने रास्ते पर आने जानें पर लगाई रोक


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पीलीभीत (शबलू खा)

पूरनपुर/पीलीभीत। बाघ की दहशत से वन विभाग ने रास्ते पर रोक लगाकर बंद कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले टाइगर रिजर्व की महफूज रेंज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पंडेरी गांव में एक किशोर पर बाघ ने हमला कर दिया था जिस मे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद से लगातार गांव के आसपास में बाघ की चहल कदमी देखी जा रही है। इसलिए वन विभाग की टीम ने निगरानी के लिए दो टीमें गठित करके साइकिल व मोटर साईकिल पर आने-जाने पर रोक लगा दी है। जिससे वन्य जीव के साथ-साथ आम जनों की सुरक्षा भी हो। अधिकारियों ने मौके पर दो बाघों की मौजूदगी देखते हुए वन विभाग की दो टीमों को लगाया है। वही जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि दो पहिया वाहनों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। जिससे मानव जीवन संघर्ष की स्थिति न बन सके।

Post a Comment

0 Comments