https://www.purvanchalrajya.com/

नरपतगंज पुलिस ने अवैध खनन के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को किया जब्त, प्राथमिकी दर्ज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार 

अररिया/बिहार। नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध खनन कर जाने का दौरान बालू लोड  ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया जहां प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है। वहीं नरपतगंज पुलिस के सूचना पर पहुंचे जिला खनन विभाग के टीम ने नरपतगंज थाना पहुंचकर बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली का जांच किया। जानकारी के अनुसार नरपतगंज नगर पंचायत अंतर्गत पश्चिम भाग से गुजरने वाली सुरसर नदी से अवैध खनन कर बालू लोड कर ट्रैक्टर चालक नरपतगंज की ओर जा रहे थे। इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मधुरा पश्चिम विश्वकर्मा चौक के समीप बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। अवैध खनन के खिलाफ लगातार पुलिस के द्वारा किए जा रहे कार्रवाई के बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के सुरसर नदी सहित विभिन्न जगहों पर अवैध खनन जारी है। इसके अलावे फुलकाहा थाना क्षेत्र के अंचरा पंचायत अंतर्गत सुरसंड नदी से हर दिन दर्जनों ट्रैक्टर से बालू माफिया के द्वारा निकाला जाता है बालू निकालने में मिनी जेसीबी का प्रयोग किया जाता है लगातार कार्रवाई के बावजूद भी बालू खनन माफिया पर कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो रही है। मामले को लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि अवैध खनन कर जाने के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज के बाद कार्रवाई की जा रहा है। वहीं बताया कि लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments