https://www.purvanchalrajya.com/

मिट्टी खनन को लेकर विधायक सख्त ट्राली पकड़कर पुलिस को सौंपी


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,  पीलीभीत  (शबलू खा)

बीसलपुर/पीलीभीत। मिट्टी खनन को लेकर विधायक सख्त ट्राली को पड़कर पुलिस को सोपा आपको बता दें मिट्टी खनन के मामले की शिकायत को लेकर विधायक जब हाईवे पर निकले तो देखा वहां बीसलपुर बस स्टैंड के समीप उनको बिना अनुमति के दौड़ती ट्राली को रोका जिसके पास खनन के कागज पूर्ण न होने पर ट्राली को पुलिस को सौंप दिया गया है। वहीं विधायक ने कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और इसको रोकने का काम पुलिस का है साथ ही विधायक ने पुलिस को भी अवैध मिट्टी के खनन को रोकने के लिए कहा है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विधायक ने मौके पर पकड़ी ट्राली पुलिस को सौंप दि। आपको बता दें अवैध खनन का धंधा काफी कोशिशों के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व  ही पूरनपुर में तहसीलदार द्वारा अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कार्रवाई की गई थी। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी यह धंधा जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

Post a Comment

0 Comments