https://www.purvanchalrajya.com/

जूनियर अधिवक्ता की जमानत हुई मंजूर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

न्यायालय ने दुबहर पुलिस की खामियां की उजागर न्याय की हुई जीत, एक माह बाद मिली जमानत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया (राजीव चतुर्वेदी/त्रिभुवन नाथ यादव) 

बलिया (विधि संवाददाता। पुलिस की खामियां उस समय उजागर हो गई जब शनिवार को दूबहड़ थाने द्वारा जूनियर अधिवक्ता के विरुद्ध संगीन अपराध में दर्ज मुकदमें के बावत जमानत अर्जी की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट संख्या (8) प्रथमकांत के न्यायालय में हुई। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने अभियोजन व बचाव पक्षों दलीलें बखूबी सुनी। इसके बाद जूनियर अधिवक्ता की जमानत दो दो लाख के बंध पत्र व प्रतिभू दाखिल करने पर रिहा करने का आदेश पारित कर दी है।

उल्लेखनीय हैं कि दूबहड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर अधिवक्ता सुनील कुमार के विरुद्ध दूबहड़ पुलिस ने संगीन अपराध में मुकदमा दर्ज कर 26जनवरी 2024 को घर से उठाकर थाने में बन्द कर दिया और जेल भेज दी। जानकारी होने बाद सिविल एवं क्रिमिनल के वकीलों ने लगभग एक सप्ताह तक हड़ताल किया। और छुड़ाने की जुगत लगाने लगे। जमानत अर्जी अधिवक्ताओं द्वारा दाखिल की गई और पुलिस की कमियां भी खोजना प्रारंभ की तो पता चला कि जिस पीड़िता द्वारा अधिवक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराई है। वह पीड़िता तीसरी बार भी मुकदमा पंजीकृत कराकर कही गायब हो गई। बताते चले की शनिवार के दिन न्यायालय ने जूनियर अधिवक्ता की जमानत अर्जी मंजूर की अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र वरिष्ठ अधिवक्ता शंभु नाथ उपाध्याय पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह सतेंद्र सिंह सहित सभी मौजूद अधिवक्ताओं ने कहा अंततः न्याय की जीत हुई।

Post a Comment

0 Comments