युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ना एन एस एस का उद्देश्य: डॉ. पुष्पलता
व्यक्तित्व के विकास का बड़ा मंच है एन एस एस: डॉक्टर बलराम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज (अल्ताफ हुसैन)
महराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के शिव नगर पड़री वार्ड के प्राथमिक विद्यालय पर जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज महराजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल ने कहा कि युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ना एन एस एस का मुख्य उद्देश्य है राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान विषय पर नौजवानों को सोचना होगा उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों के माध्यम से युवक/युवतियों में न सिर्फ चरित्र का निर्माण होता है बल्कि अनुशासन धैर्य के साथ व्यक्तित्व का विकास भी होता है l
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नज़र व्यक्तित्व का विकास होता है बल्कि अनुशासन के साथ जीवन के बहुमूल्य उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए गुरुजनों से सलाह मिलती है और इस सलाह पर छात्र-छात्राएं अपने उद्देश्य की प्राप्ति कर पाते हैं l उन्होंने शिविर की सफलता के लिए कामना करते हुए कहा कि समाज निर्माण में इस तरह के शिविरों का अपना एक अलग महत्व है l
विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ घनश्याम शर्मा ने कहा कि अनुशासन के साथ नौजवानों के अंदर व्यक्तित्व का विकास तथा बेहतर संकल्पना की भावना धैर्य के साथ प्राप्त करने का साधन इस तरह के शिविरों से प्राप्त होता है l डॉ. शर्मा ने कहा कि सामूहिकता एकता का एकमात्र साधन है जो देश को सुदृढ़ बनता है देश के विकास के लिए युवाओं को गंभीरता के साथ संलग्न करना होगा l
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने शिविर के उपदेश एवं सात दिन तक चलने वाले शिविर के कार्यक्रमों पर चर्चा की l प्रारंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया जब कि कार्यक्रम अधिकारी विजय शंकर सिंह ने अतिथियों का प्रति धन्यवाद स्थापित किया l शिविर के उद्घाटन समारोह का संचालन डॉक्टर शांति शरण मिश्र ने किया l दस दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन समारोह को हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर राणा प्रताप तिवारी सुनील कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया l छात्रा तृप्ति मिश्रा रितिका पटेल श्रेया दुबे छात्र ऋतुराज सिंह आदर्श राय आकाश उज्जवल गुप्ता सत्य प्रकाश द्विवेदी आदि ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई l प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नंदिता मिश्रा ने बताया कि सात दिन तक चलने वाले शिविर में शासन के निर्देश के क्रम में सामूहिक कार्यक्रम के अतिरिक्त परिचर्चा आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न विषयों पर विद्वत जन शिविर में आकर छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे l
0 Comments