https://www.purvanchalrajya.com/

नर्तकी को लेकर घराती और बाराती में मारपीट आधा दर्जन घायल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया

बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी बरहटार गांव में सोमवार की देर रात्रि डीजे में डांस को लेकर के घराती एवं बारातियों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में चाचा-भतीजे समेत 6 लोग घायल हो गए। वहीं, कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। यहां स्थानीय लोगों ने घायलों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

गड़वार थाना क्षेत्र के अभइपुर निवासी बदन यादव के पुत्र की बारात बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के तिवारी बरहाटार निवासी मनोज यादव के यहां आई हुई थी। यहां द्वारपूजा का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। दूसरी तरफ घराती पक्ष के लोग डीजे में आई डांसर के साथ ठुमके लगा रहे थे। इसी बीच बाराती पक्ष के लोग जनवासे में वापस पहुंच गए। यहां घारातियों को डांस करने वाली के साथ देखकर विरोध किया घरातियों को नागवार लगी। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मामला इतना बढ़ गया कि घरातियों ने बारातियों की पिटाई शुरू कर दी। इस मारपीट में गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर निवासी धनजी यादव (32) तथा उनका भतीजा भोलू यादव (16) सहित 6 लोग घायल हो गए। यहां घरातियों ने बारात में छोटे-बड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, मारपीट की सूचना पर बांसडीह रोड पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। साथ ही घायल बारातियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Post a Comment

0 Comments