https://www.purvanchalrajya.com/

प्रतिबंधित मौरंग की खुदाई कर बना दी सड़क कुंभकरणी निद्रा में सो रहा वन विभाग


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली (किशन श्रीवास्तव)

चंदौली। आपको बताते चले चंद्रप्रभा सेंचुरी एरिया के धुसूरिया जंगल में प्रतिबंध के बावजूद मौरंग की अवैध खनन का खेल जारी है । यहां तक की कड़े प्रतिबंध के बावजूद  खनन कर मौरंग की कई किलोमीटर लंबी सड़क बना दी गई जिससे स्थानीय ग्रामीण सहित पर्यावरण प्रेमियों में रोष है । आपको बता दें कि चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण में किसी भी प्रकार के खनन सहित वन संपदा के दोहन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है जिसकी निगरानी के लिए भारी संख्या में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती की गई है । इसके बावजूद धुसूरीया जंगल में अवैध खनन का खेल लगातार जारी है । लगातार निगरानी के बावजूद मौरंग की खुदाई कर सड़क निर्माण करना वन विभाग के अधिकारियों पर सवाल खड़े करता है ।यदि इसी प्रकार विभाग की नाक के नीचे वन संपदा का दोहन होता रहा तो जल्द ही चंद्रप्रभा सेंचुरी का वजूद मिटना तय है । जहां एक तरफ वन विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से हर वर्ष व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है जिससे जंगलों में निवास करने वाले वन्य जीव उपयुक्त माहौल में विचरण कर सकें वहीं दूसरी ओर निगरानी के बावजूद मौरंग की खुदाई वह सड़क निर्माण स्थानीय अधिकारियों की मनसा पर सवालिया निशान खड़ा करता है वहीं इस संबंध में डीएफओ दिलीप श्रीवास्तव से पूछने पर उन्होंने बताया कि चंद्रप्रभा सेंचुरी एरिया में किसी भी प्रकार के खनन पर पूर्णतया रोक है यदि इस प्रकार का अवैध कार्य किया गया है तो जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments