बड़े स्तर पर ग्राम प्रधान पर धांधली का लगाया है आरोप, एसीएस को लिखा शिकायती पत्र
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुलतानपुर
सुलतानपुर। जिले की ग्राम पंचायत डीह डग्गूपुर ग्राम प्रधान पर इसी ग्राम पंचायत के निवासी अरुण कुमार मिश्र इनके कारनामे को लेकर मुखर हुए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधान पर बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार का आरोप लगाया है और डीएम व एसीएस पंचायती राज लखनऊ से लिखित शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। श्री मिश्र ने विगत दिनों शपथ पत्र युक्त शिकायती पत्र को सही ठहराते हुए बड़े पैमाने पर भ्र्ष्टाचार होने की बात कही है।
ज्ञातव्य हो विगत दिनों इसी ग्राम पंचायत की पीड़ित महिला गायत्री वर्मा द्वारा जिलाधिकारी सुल्तनापुर के समक्ष पंचायतीराज धारा 951 छ के अन्तर्गत शपथ पत्र युक्त प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। शिकायत में वर्तमान प्रधान द्वारा स्वयं जिलाधिकारी, DPRO,AE बनकर SLWM योजना में बिना फाइल के सिंगल ऑपरेशन (डोगल) का दुप्योग करते हुऐ 10 लाख की धनराशि गबन करने के आरोप लगे हैं जिसकी खबर दैनिक समाचार एवं सोसल मिडिया में प्रसारित हो चुकी है। ग्राम पंचायतों को 5 लाख धनराशि से अधिक भुगतान के ऊपर उच्च स्तरीय अनुमोदन की आवश्यकता होती है वर्तमान प्रधान पति द्वारा उपरोक्त प्रकरण में बैक डेट में अनुमोदन का प्रयास लगातार किया भी जा रहा है। श्री मिश्र ने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रधान के वित्तीय शक्तियां का भारी दुपयोग हुआ है प्रधान पति राज कुमार गुप्ता रसूख दार व्यक्ति है जिनकी राजनीति में भारी पकड़ है वो किसी को दबाव में लेकर कार्य करवा सकते हैं और फर्जी फसा कर कार्यवाही भी करा सकते हैं। श्री मिश्र ने अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज लखनऊ व डीएम से उपरोक्त प्रकरण में वित्तीय शक्तियां हटाये जाने का अनुरोध किया है ताकि सही तरीके से बिना दबाव जांच हो सके।
0 Comments