पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (नूरुल खाँ)
सिद्धार्थनगर/उस्का बाजार। उस्का बाजार के न्याय पंचायत महुलानी के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर नवीन में शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों को प्रेरित करते हुए एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी ने कहा कि सभी शिक्षक व शिक्षामित्र निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार अवश्य करें तथा इसके प्रयोग के लिए अभिभावकों को भी प्रेरित करें। विद्यालय को निपुण बनाने के लिए निरन्तर प्रयास जारी रखें तथा पांच प्वाइंट टूलकिट का प्रयोग करें। निपुण संवाद का प्रयोग करें। दीक्षा एवं यू ट्यूब के माध्यम से साझा किये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन अध्ययन तथा आवश्यकतानुसार शिक्षण में उसका प्रयोग अवश्य करें। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने स्टिकी नोट्स के माध्यम से वर्तमान शैक्षिक सत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले अभिभावक,बच्चों,छात्रों,ग्राम प्रधान,सभासद तथा अन्य व्यक्तियों के प्रति आभार प्रकट किया। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर नवीन की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम मिश्रा ने बच्चों को निपुण बनाने के लिए बेस्ट प्रैक्टिस को शेयर किया इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय चौरासी की श्रीमती सीमा जी ने भी निपुणता के लिए किये जा रहे प्रयासों को शेयर किया। नोडल शिक्षक संकुल रामलौटन यादव जी ने नये शैक्षिक सत्र में नामांकन व उपस्थिति पर जानकारी साझा किया। प्रथम संस्था के हेमंत तिवारी ने कक्षा 4,5 की शिक्षा पर चर्चा किया। बैठक के अन्त में उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने सम्बन्धी संकल्प दिलाया गया। बैठक में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गुलाम जिलानी,अंकिता उपाध्याय,प्रियंका चौधरी,सुमन साहनी,प्रियंका मौर्या,रंजीता कुमारी,अल्का यादव,रेनू सिंह,उषा पाण्डेय,पूजा,सीमा,आशुतोष उपाध्याय,रमेश चंद्र,धीरेन्द्र कुमार शुक्ला,सुनील कुमार, संजय आनन्द,पुरूषोत्तम,पवन कुमार आदि शिक्षक, शिक्षामित्र,शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
0 Comments