https://www.purvanchalrajya.com/

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ लामबंद 66 बीडीसी मेंबरों ने खोला मोर्चा



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,  चंदौली (संजीव पाठक)

आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए मुश्किलों भरी हो सकती है। बता दें कि चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के चंदौली लोकसभा उम्मीदवार डा महेंद्रनाथ पांडेय के दस सालों के विकास की राह में बड़ा कुठाराघात सामने आया है। जिले के चहनिया ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल पर गंभीर आरोपों की झड़ी लगाते हुए सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच उक्त ब्लाक के 66 बीडीसी मेंबरों ने हस्ताक्षर युक्त हलफनामा अविश्वास प्रस्ताव के रूप में सौंपा। इस दौरान लामबंद बीडीसी मेंबरों का समूह ब्लाक प्रमुख पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। डीएम ने जांचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे महुआरी के बीडीसी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि चहनिया के ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा बिना बैठक किए फर्जी हस्ताक्षर कराकर कार्य योजना प्रस्तावित किया जा रहा है। बीसीसी मेंबरों को बिना विश्वास में लिए अनियमितता पूर्ण कार्य लगातार कराए जा रहें हैं। वहीं ब्लाक परिसर में बैठक के आयोजन के दौरान बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया जा रहा है। अन्य बीडीसी मेंबरों ने फर्जी हस्ताक्षर का नमूना दिखाते हुए कहा की ब्लाक प्रमुख की कार्यशैली से क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रोष व्याप्त है। ब्लाक प्रमुख की मनमानी और दबंगई से अजीज 66 क्षेत्र पंचायत सदस्य लामबंद हो हस्ताक्षर युक्त हलफनामा डीएम निखिल टीकाराम फुंडे को सौंपे हैं और अविश्वास प्रस्ताव की मांग रखी है। हालांकि डीएम ने बीडीसी सदस्यों से हलफनामा लेते हुए जांचकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया की जल्द ही सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य लामबंद हो डीएम के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए परेड करते हुए प्रस्ताव पारित करेंगे। इस दौरान नागेंद्र यादव,कलीम अहमद,देवेंद्र यादव, तमन्ना बेगम,आशा देवी, सुनीता, अरविंद यादव, अमेरिका, पूजा देवी, रविकांत, नागेंद्र राय समेत अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments