https://www.purvanchalrajya.com/

खेल के मैदान में घोटाले का चल रहा खेल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। जनपद के सांथा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत गहवा में खेल के मैदान में विकास कार्य चल रहा है लेकिन मस्टररोल के मुताबिक मौके पर मजदूर नहीं लगाये गये हैं मौके पर 16 मजदूर काम करते देखे गए वहीं दस मस्टररोल पर कुल 130 मजदूरों की हाजिरी पोर्टल पर लगाई गई। एक अन्य कार्य योजना झिनकू के खेत से नदी तक नाले की खुदाई कागज में चल रहा है और मौके पर कोई मजदूर नहीं देखा गया। हालांकि सांथा ब्लाक में यह खेल कोई नया नहीं है।जब भी कोई शिकायत सामने आती है तो जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लीपापोती कर दिया जाता है। अधिकारी लीपापोती के बदले ग्राम प्रधानों से मोटी रकम ऐंठते हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी अधिकारियों को खुश करने का जिम्मा ले रखें हैं जिसका नतीजा यह है कि मजदूरों को हर साल एक सौ दिन का रोजगार नहीं मिल रहा है जबकि जाब कार्ड धारकों को हर साल एक सौ दिन का काम देने की गारंटी है। गहवा सहित तमाम ग्राम पंचायतों में प्रधानों के कुछ खास लोग हैं जिन्हें जाब कार्ड दिया गया है और अधिकांश कार्य योजना में उन्हीं की हाजिरी पोर्टल पर लगाई जाती है जिसके बदले एक दिन की मजदूरी ऐसे जाब कार्ड धारकों को दिया जाता है और शेष धनराशि का बंदरबांट हो जाता है ऐसे जाब कार्ड धारक ग्राम प्रधानों के खास हैं इसलिए न तो यह लोग शिकायत करते हैं और न ही कोई इनसे कुछ उगलवा सकता है। ऐसे में यदि गहवा के खेल का मैदान लूट खसोट का अड्डा बन गया है तो कोई आश्चर्य नहीं है।

Post a Comment

0 Comments