https://www.purvanchalrajya.com/

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में तलवार के साथ जन्मदिन मनाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,बलिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा द्वारा अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक फेफना  गजानन्द चौबे के नेतृत्व मे  शुक्रवार को उपनिरीक्षक राघवराम यादव अपने हमराहियों के साथ ग्राम सागरपाली में सोशल मीडिया पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने से सम्बन्धित वायरल वीडियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिली की उपरोक्त वायरल वीडियों से सम्बन्धित एक व्यक्ति तलवार के साथ सेमरा घाट की तरफ जा रहा है कि इस सूचना पर फेफना पुलिस टीम द्वारा सेमरा घाट की तरफ कालीदास बाबा मंदिर से 50 मी0 दूरी पर जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर अपना नाम बलजीत यादव पुत्र स्व. शंकर यादव निवासी रट्टूचक वैना थाना फेफना जनपद बलिया बताया तथा उसका जामातलाशी से एक कंधे पर लटकायी हुई तलवार बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments