https://www.purvanchalrajya.com/

वाराणसी बना डुप्लीकेट सामानों का केंद्र स्थल

ज्यादातर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र जहां यह खेल पूरी तरीके से अपना पांव पसार चुका है


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (संपादक कृष्णा पंडित की रिपोर्ट)

वाराणसी | पूर्वांचल व आसपास के जिलों से लोग फुटकर व थोक खरीदारी के लिए वाराणसी की तरफ रुख करते हैं और इन दिनों डुप्लीकेट सामग्री जिसमें कॉस्मेटिक से लेकर ब्रांडेड कंपनी के शूज तक डुप्लीकेट मार्केट में शॉपिंग दुकान के नाम से सजावट के साथ धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है !

पर्व त्यौहार के समय और ही अपने भयंकर रूप लेकर लोगों की जेब खाली करने व अपनी तिजोरी भरने का नायाब तरीका इन भ्रष्टाचारियाें ने अपना रखा है लेकिन विभागीय अधिकारी और सरकार की नजर कमजोर के साथ-साथ ब्लैक फिल्म की चश्मा का सारथी बन स्थानीय नेताओं की पटकथा के साथ फलने फूलने का बेहतरीन वातावरण दे रहा है !

भूले, बिसरे यदि हड़हा सराय ,दाल मंडी क्षेत्र में चले गए तो यहां गोदाम ही नहीं जखीरा भरा पड़ा है....

आपको बताते चलें कि नई सड़क, बेनियाबाग, हड़हा सराय, दालमंडी, हथुआ मार्केट, चौक जैसे जगहों पर डुप्लीकेट सामानों का निर्माण व सेल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि आसपास के अन्य जिलों में भी सप्लाई की जा रही है आपको ग्राहक ओरिजिनल सामान खरीदने के लिए पूरी रकम चुकाता है लेकिन उसको डुप्लीकेट सामान दुकानदारों द्वारा बेची जाती है खेल खुले में चल रहा है ! जबकि विभागीय अधिकारी पूरी तरीके से आंख में ब्लैक फिल्म की चश्मा लगाकर सब ठीक ठाक होने की तर्ज पर कुर्सी पर जमें हुये हैं ! विभागीय अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते केवल खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं शिकायत के बाद तो अधिकारियों को एक और मौका मिल जाता है वसूली के साथ लिफाफा और बढ़िया मिष्ठान का !

यह कब तक चलता रहेगा जबकि बदस्तूर बनारस आने वाले किसी भी आगंतुक को यह जानकारी होती है की डुप्लीकेट सामग्री कहां मिलती है लेकिन साहब लोगों को यह नहीं पता आपको बता दें कि इन दिनों त्यौहार के मद्देनजर बड़ी खेप के साथ डुप्लीकेट सामानों का सेल धड़ल्ले से जारी है अब आप भी सावधान हो जाइए और ओरिजिनल और डुप्लीकेट के खेल में खुद को बचा कर अपनी पैसे का सही इस्तेमाल के साथ शुद्ध दुकान से खरीदारी कर और ओरिजिनल सामान खरीद कर हो रहे फ्रॉड से बचे !

एक कारण यह भी है कि आजकल ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं जिससे कि इनकी दुकानदारी थोड़ा प्रभावित हुआ है !

अवैध अतिक्रमण से लेकर अनैतिक धंधों का अड्डा है दालमंडी हड़हा सराय किसी भी पदार्थ का डुप्लीकेट तत्काल आपको उपलब्ध हो जाएगा और तो और आजकल चोरी का अड्डा बना हुआ है यही नहीं तस्करी के लिए भी अपनी नई पहचान बना रहा है !

Post a Comment

0 Comments