https://www.purvanchalrajya.com/

बीएचयू की घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण, एबीवीपी ने उठाए सवाल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, उत्तर प्रदेश (संपादक कृष्णा पंडित)

वाराणसी। बीएचयू में वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत की घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों में रोष है। छात्र संगठन ने इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को आड़े हाथों लिया। आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में बाहरी वाहनों की अराजकता पर रोक लगाने में विफल है।

एबीवीपी काशी प्रांत के प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बीएचयू  प्रशासन की शिथिलता आराजक तत्वों के लिए परिसर को स्वर्ग बना रही है। प्रशासन अगर एक कदम सुधार के लिए आगे बढ़े तो छात्र दो कदम साथ चलने को तैयार हैं लेकिन, विश्वविद्यालय प्रशासन चिर निद्रा में सोया है। कहा कि बीएचयू परिसर एक अति संवेदनशील स्थान है। यहां किसी भी व्यक्ति की ऐसी घटना में मृत्यु हम छात्रों की व्यक्तिगत हानि है। सभी छात्रों की मांग है की इस घटना के दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी अराजकता पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया जाए। आईआईटी बीएचयू की जघन्य घटना से लेकर आज की घटना सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था की विफलता को दर्शा रही है।

Post a Comment

0 Comments