https://www.purvanchalrajya.com/

ऊंचाहार एक्सप्रेस 11 फरवरी से पुनः चलेगी: अजय अग्रवाल

भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने रायबरेली तथा आसपास के क्षेत्र की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का जताया आभार 

रायबरेली में अभी और नई ट्रेन चलेंगीं तथा  रायबरेली जिले में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव होंगे: अजय अग्रवाल 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रायबरेली 

रायबरेली। रायबरेली भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने बताया कि ऊंचाहार एक्सप्रेस जो कि पूर्व में निरस्त कर दी गई थी को रेल मंत्रालय ने 11 फरवरी से पुनः चलाने का आदेश पारित किया है । उक्त  ट्रेन के पुनः संचालन के संबंध में ऊंचाहार के निवासियों ने पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अजय अग्रवाल से आग्रह किया था तथा बताया था कि हर वर्ष कोहरे का नाम लेकर महीनों के लिए ऊंचाहार एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया जाता है जो कि प्रयागराज  से चलकर चंडीगढ़ तक जाती है तथा दिल्ली जाने के लिए यह एकमात्र ट्रेन है । इस संबंध में  भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने 30 जनवरी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इस संबंध में पत्र दिया था तथा इसको जल्द से जल्द पुनः चलाने का आग्रह किया था। 

Post a Comment

0 Comments