https://www.purvanchalrajya.com/

आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रहा गरीबों निर्धनों का शोषण

पीलीभीत सदर सहित विभिन्न तहसीलों में आधार बनाने के नाम पर हो रही है अवैध वसूली



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,  पीलीभीत (शबलू खा)

पीलीभीत। पीलीभीत सदर सहित विभिन्न तहसीलों में आधार बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जोरो पर चर्चा है। ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि निर्धन व गरीब लोगो को आधार बनाने को लेकर शोषण किया जा रहा है। आधार कार्ड बनाने के नाम पर हो रही है अवैध वसूली की भी शिकायते मिल रही है । हर सरकारी योजना में आधार का उपयोग होने से और राशन कार्डस में आधार का उपयोग होने से आधार का महत्व बढ़ने से हर आदमी अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है। क्योंकि परिवार में जन्म होने पर व राशन  बढ़ाने के लिए आधार होना आवश्यक है। इसलिए आदमी नवजात बच्चे का भी आधार बनवाना चाहता है। लेकिन आधार बनाने के लिए उसे चक्कर लगाने पड़ते है। और आधार बनाने के लिए दो सौ रुपया से लेकर पांच सौ रूपए तक खुलेआम देना पड़ते हैं। परिवार में नई बहू का नाम बढ़ाने और संशोधन के लिए भी पापड़ बेलने पड़ते हैं। और सुविधा शुल्क देना पड़ता है संशोधन के नाम पर तो खूब वसूली होती है। आधार टीम पहले तो खूब परेशान करती है फिर कहती है जुगाड करके बना देते हैं। आम जनमानस बहुत त्रस्त है निर्धन और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मजबूरी के कारण पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं। बहुत सी आधार कार्ड बनाने बाली टीम इतनी निडर है की ये जरा भी नहीं झिझकते हैं। अधिकारीगण क्यू मौन है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। फिलहाल इस प्रकरण में जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेकर शोषणकर्ता आधार टीम पर कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि गरीब निर्धनों का शोषण ना हो सके। क्योंकि सबसे ज्यादा परेशान ग्रामीण आदमी होता है। जिसको ज्यादा जानकारी नहीं होती है। और कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाता है। उससे भी जमकर वसूली होती है।

Post a Comment

0 Comments