https://www.purvanchalrajya.com/

जनपद के बैरिया में लगने जा रहा पहला एथेनॉल प्लांट


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। जनपद के बैरिया तहसील क्षेत्र के खवासपुर गांव में पहला एथेनॉल प्लांट लगभग 200 करोड़ की लागत से स्थापित हो रहा है। जिसके बाउंड्री, कार्यालय इत्यादि का कार्य पूर्ण हो गया है। बैंक से वित्तीय सहयोग प्राप्त हो गया है। मशीन इत्यादि का भी ऑर्डर दे दिया गया है। मार्च के प्रथम सप्ताह में यह प्लांट शुरू हो जाएगा। इससे 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार मिलेगा।

कंपनी के इंजीनियर बताते हैं प्रतिदिन 300 टन मक्का या चावल लगेगा तथा एक लाख लीटर पेट्रोल बनेगा। टैंकर के माध्यम से बैतालपुर मुगलसराय डिपो जाएगा वहां से सभी पेट्रोल पंपो पर मिलाकर आएगा। 20 फीसदी एथेनॉल मिलने का सरकार का लक्ष्य विश्व के सामने पीएम मोदी ने 2025 तक रखा है। बलिया भी पर्यावरण के सुधार में सहयोग करेगा। इस एथेनॉल के प्लांट से बलिया को एक बहुत बड़ा उद्योग मिल जाएगा। यही नहीं गंगा सरयू के संगम पर सरकार के सहयोग से द्धाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना होने जा रही है। बलिया का यह पहले औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो रहा है।वहीं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का कहना है कि आने वाला दिन किसान का है। किसान केवल अन्नदाता नहीं। अब उसके खेत में तेल का कुआं होगा। आज देश में 45 हजार करोड़ तेल का आयात काम हुआ है। वह पैसा किसानों के जेब में गया है। सन 2014 का पहला मक्का 700 रुपया प्रति कुंतल था, आज 2200 रुपया कुंतल है। एथेनॉल प्लांट उद्योग के मामले में मिल का पत्थर साबित होगा।

Post a Comment

0 Comments