https://www.purvanchalrajya.com/

दूधिया रोशनी से जगमग होगा शहर का राष्ट्रीय राजमार्ग 31



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया  

बलिया। शहर से होकर गुजर रहे एनएच-31 को फोरलेन बनाने के साथ ही दोनों ओर नाला निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। चौड़ीकरण के बाद सड़क के बीच में बनने वाले डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट लगायी जाएगी। इससे पूरी सड़क दूधिया रोशनी से जगमग होगी। इसके अलावा पानी के पाइपलाइन का विस्तार भी सड़क किनारे तक होगा। इससे आसपास के घरों में आसानी से पानी पहुंच सकेगा और कनेक्शन आदि के लिए सड़क खोदने की नौबत नहीं आएगी। सांसद की पहल पर एनएचएआई ने और साढ़ेतीन करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। एनएचएआई के महाप्रबंधक सह परियोजना प्रबंधक श्रीप्रकाश पाठक ने इस सम्बंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है। उनके अनुसार माल्देपुर से कदम चौराहा तक जल की पाइपलाइन स्थानांतरित करने के लिए 312.84 लाख तथा प्रभावित पेड़ों की कटाई के लिए 3.87 लाख रुपए की मांग की गयी है। इसके अनुपालन में जल की पाइपलाइन को स्थानांतरित करने के लिए प्रस्तावित धन की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही पेड़ों को काटने के लिए आकस्मिक व्यय धनराशि से उपयोग की अनुमति दी गयी है।

Post a Comment

0 Comments