पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 1 आरोपी सहित जिले में अब तक 10 आरोपियों को पकड़े गए पहले दिन शनिवार को 9 आरिपित सदस्य पकड़े गए थे आज एक और आरोपी पकड़ा गया जिनके स्थान पर परीक्षा दे रहे थे उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया एक विचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया।
दो मूल अभ्यर्थी को नहीं पकड़ा जा सका वह फरार हैं पुलिस में अब तक 11 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर 10 गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से वहां एटीएम नकदी भी बरामद हुए पुलिस टीम उनसे पूछताछ कर रही है। सदर थाना के बुद्ध पीजी कॉलेज द्वितीय पाली में परीक्षा दे रहे एक साल्वर को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के नाम बिहार के पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के विहटा निवासी अभिषेक रंजन है। अभिषेक देवरिया के थाना क्षेत्र खुखुंदू थाना क्षेत्र के पिपरा खेमकरन निवासी नारद कुमार राजभर के स्थान पर बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने नारद कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया बांसी के दो केंद्रो पर द्वितीय पाली में साल्वर गिरोह के सदस्य पकड़े गए। रतन सिंह इंटर कॉलेज केन्द्र पर बिहार के मुंगेर के गनेली गांधीडीह निवासी विक्की को परीक्षा देते हुए गिरफ्तार का लिया गया। वह देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के परसिया तिवारी गांव के निवासी परीक्षार्थी जितेंद्र यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था जितेंद्र फरार हो गया है। बांसी कोतवाली क्षेत्र के सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में बिहार के गया जिले के बेलगंज थाना क्षेत्र बिगहा निवासी विकास कुमार को गिरफ्तार किया है। वह देवरिया के रामपुर लाला थाना क्षेत्र के रामपुर लाल निवासी अभयानंद के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।अभयानंद फरार है बांसी कोतवाली पुलिस ने इस केस को दर्ज किया है। इटवा थाना क्षेत्र के माता प्रसाद माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा में परीक्षा दे रहे बिहार के मधुबनी जिले के लौकहा थाना के बटेरमारी गांव निवासी अर्जुन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अर्जुन देवरिया जिले के धननौती राय गांव का निवासी उदय प्रताप यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उदय बटेरमारी के अनवारुल के अर्जुन के संपर्क में आया था अजय उदय व अनवारुल को भी पकड़ लिया है। पुलिस पास से उनसे चेक बुक बरामद किया है। इटवा के अल फारुक इंटर कॉलेज अमोना में परीक्षा देते बिहार के गया जिले के अत्रि थाना मटिय़ शाहपुर निवासी पिंटू यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शोहरतगढ़ थाने के जम्हरिया का राहुल दुबे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस तरह पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाइयों की भरमार है। जहां पुलिस भाई भर्ती कर कानून का पाठ पढ़ने के लिए युवक की जी जान से लगाकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वहीं कुछ मुन्ना भाई परीक्षा को दाग-दार कर रहे हैं।
0 Comments