https://www.purvanchalrajya.com/

गोपी राधा के बच्चों से मिलकर अभिभूत हुई रोमानिया की राजदूत


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी (मुकेश पाण्डेय की रिपोर्ट)

वाराणसी। गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज, रवींद्रपुरी में शनिवार को रोमानिया की भारत में राजदूत डनीलिया सेजोनोव ताने बच्चों से मिलकर अभिभूत हो गई। बच्चों द्वारा भव्य अभिनंदन होने पर वो भावुक होकर हिन्दी में संबोधित किया। उन्होंने बच्चों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि स्कूलों के माध्यम से ही समाज को सभ्य बनाया जा सकता है। 

इस अवसर पर बच्चों ने राजदूत महोदया को काशी का विशेष दुपट्टा, रुद्राक्ष की माला और तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। राजदूत ताने के साथ रोमानिया के काउंसिल जनरल पॉल लोसिफ सेजनोव और रोमानिया के आईटी इंजीनियर डैन पंटाई भी आए थे। विद्यालय के प्रबंधक डा मनोज कुमार शाह ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। निदेशिका डा शालिनि शाह ने सभी को विद्यालय का भ्रमण कराया।  कार्यक्रम में स्कूल की उप निदेशिका  स्मृति साह, सहायक निदेशिका  सलोनी शाह, प्रधानाचार्या  नीति जायसवाल उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments