https://www.purvanchalrajya.com/

नेत्रदान के प्रति लोग हो रहे जागरूक

आने वाले दिनों में नेत्रहीन लोगों के लिए कार्निया की नहीं रहेगी कमी


 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बिहार (डा. रूद्र किंकर वर्मा)

फारबिसगंज/बिहार। दधीचि देहदान समिति की अररिया शाखा की पहल पर बुधवार_गुरुवार की रात्रि पांचवा नेत्रदान मरणोपरांत सम्पन हुआ। यह जानकारी समिति के अररिया जिला अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल ने दी है।उन्होंने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे सदर रोड निवासी अग्रवाल महासभा के वरिष्ठ सदस्य 78 वर्षीय जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निधन की खबर मिलने पर उनके निवास पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष निशांत गोयल ,अमन धनावत,अमित अग्रवाल,अमन अग्रवाल के साथजाकर उनके पुत्र रमेश अग्रवाल पुत्रबधु बबिता अग्रवाल पौत्र गोबिंद और विकास अग्रवाल से संपर्क कर नेत्रदान की सहमति प्राप्त की।उसके उपरांत समिति के पूनम पांडिया और राजकुमार लड्डा उर्फ पप्पु लड्डा के सहयोग से कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अतुल मिश्रा से संपर्क स्थापित कर उनके द्वारा डॉक्टर हमीद अनवर के नेतृत्व में डॉक्टर शिवानी, डॉक्टर मासूम की टीम ने रात 1.30 बजे दोनो नेत्रों का सफल संग्रह किया।

समिति के राज्य ईकाई के महासचिव पदम श्री डॉक्टर बिमल जैन,पूर्णिया ईकाई के संरक्षक डॉक्टर ए के गुप्ता,सचिव रवींद्र कुमार शाह,अररिया समिति के संरक्षक बछराज राखेचा,बिनोद सरावगी,मांगीलाल गोलछा, राहुल ठाकुर,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,बिनोद तिवारी,शिवनारायण दास,सीताराम भगत,कलवार समाज के प्रतीक भगत,नंदू जयसवाल,अग्रवाल महासभा के संरक्षक राजकुमार अग्रवाल,अध्यक्ष अरविंद गोयल,कमल चोखनी अरुण पोद्दार,अग्रवाल महिला मंच की अध्यक्ष सुमन जिंदल,अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष कुणाल केडिया,तेरापंथ के अध्यक्ष निर्मल मरोठी,तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम बोथरा,तेयूप के अध्यक्ष सुमन डागा, बंटी राखेचा,महेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेश राठी,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा,श्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम महेश्वरी, सी ए दीपक अग्रवाल श्याम महिला परिवार कि सरोज अग्रवाल,श्यामा राठी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समेल्लन की अध्यक्ष सुधा अग्रवाल,अनिता अग्रवाल, अंजुv गोयल,दिगंबर जैन समाज के पवन सरावगी,साधुमार्गी समाज के अध्यक्ष निर्मल सेठिया,बिनोद सेठिया,मंदिर मार्गी समाज के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा,धीरेंद्र दुगड़  सबेरा की कोमल गोयल,एक पहल  के संस्थापक आयुष अग्रवाल सहित दर्जनों संस्थानों ने इस पुनीत महादान के लिए लच्छी गोला के अग्रवाल परिवार को जहां साधुवाद दिया है वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अतुल मिश्रा और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार जताया है की इस कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए अपनी जवाबदेही को निष्ठापूर्वक पूरा कर नेत्रों का संग्रह किया। श्री अग्रवाल ने कहा की जिस प्रकार नेत्रदान के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है  उससे आने वाले दिनों में नेत्रहीन लोगों के लिए कार्निया की कमी नहीं रहेगी।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मोहन लाल सेठिया, स्वर्गीय संतोष गोयल,स्वर्गीय प्रेमादेवी बोथरा,स्वर्गीय सिरु देवी राखेचा के नेत्रदान के उपरांत जली लौ स्वर्गीय जगदीश अग्रवाल के नेत्रदान के साथ धीरे धीरे आगे बदने लगी है।जल्दी ही सभी नेत्रदानी परिवारजनों को समिति की और से सम्मानित किए जाने की जानकारी भी उन्होंने दी है।

पुत्र रमेश अग्रवाल के द्वारा परिवारजनों और समाज बंधुओं की उपस्थिति में स्थानीय श्मशान घाट में जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक नेत्रदानी जगदीश अग्रवाल का नाम रहेगा के घोष के साथ मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।

Post a Comment

0 Comments