पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सोनभद्र (श्याम अग्रहरि)
दुद्धी/सोनभद्र। न्यायालयों द्वारा धार्मिक स्थलों को लेकर दाखिल मुकदमों में निर्णय को लेकर सभी पक्षों द्वारा न्यायालय का आदेश का अनुपालन करने हेतु दुद्धी महिला थाना पर शांति समिति का बैठक कर लोगो को न्यायालय के आदेश का सम्मान करने हेतु दोनो समुदाय के लोगो से अपील की । जिस पर उपस्थित लोगो ने इस बात की सहमति दी की न्यायालय के आदेश का सम्मान हम लोग करेंगे तथा क्षेत्र में सौहार्द का माहौल बना रहेगा । वही दूसरी तरफ थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों पर पुलिस निगाह रखी हुई है अफवाह और सौहार्द बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस कानूनी करेगी । ऐसे लोगो को पुलिस चिन्हित भी कर रही है । इस मौके पर तहसीलदार दुद्धी, पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल, दुद्धी कस्बा प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
0 Comments